ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

नौकरशाह के भाई ने मारी सपा में इंट्री, टारगेट जखनियां सीट!

गाजीपुर। जखनियां क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अजय सेन अपने समर्थकों के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने अजय सेन और उनके समर्थकों को पार्टी की परंपरागत लाल टोपी पहनाई। साथ ही गमछा भेंट कर उनका स्वागत किया।

अजय सेन ने पार्टी की रीति एवं नीति में विश्वास और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है। दलितों का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। अब दलित समाज किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। उनका कहना था कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कीमत अदा करेंगे।

अजय सेन के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से डॉ. कमलेश राम, आलोक रंजन, प्रदीप कुमार, राज कुमार भारती, उपेंद्रनाथ, नंदू राम, चंदन कुमार, नागेंद्र कुमार, अशोक यादव, राज नारायण यादव, बिहारी राम, योगेश राम, बसंत कुमार, राधेश्याम शर्मा, गणेश कुमार, राजेश जैसल, बेचू अंसारी, धर्मेंद्र राम, मुंशी राम, दिनेश राम, हिंद लाल राम, जगदीश राम, वीरेंद्र, कमलेश विश्वकर्मा, आजाद, डब्लू, जालंधर राम, वीरेंद्र, धर्मेंद्र कुमार, संतोष राम, दूधनाथ, योगेश, किशन, सतीश, गुलशन कुमार, चंद्रमा, प्रदीप कुमार, सुबोध राम, सुखराम, अर्जुन यादव, आशीष यादव, धर्मेंद्र कुमार, उमाशंकर, बृजेश कुमार, श्यामदास, अश्वनी, संतोष कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार, सूरज प्रताप, रामदुलार राम, इंद्रजीत राम, जगजीवन राम, हरिकेश राम, अनुज, आनंद आदि थे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, फिरोज जमाल, ओम प्रकाश यादव, मारकंडेय यादव, नरेंद्र कुशवाहा, रमेश गुप्त, बॉबी चौधरी, रामाशीष यादव, चन्द्रिका यादव, विजय शंकर चौरसिया, अभिनव सिंह, डॉ. समीर सिंह, आरिफ खान, आत्मा यादव आदि थे।

वैसे तो जखनियां के राजनीतिक क्षेत्र के लिए अजय सेन बिल्कुल नए चेहरे हैं। इनकी काबिलियत यही है कि मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह गुरु प्रसाद के भाई हैं। वह जखनियां क्षेत्र के मुड़ियारी गांव के रहने वाले हैं। समाजवादी पार्टी की रीति नीति उन्हें अचानक क्यों रिझाई यह तो वही जानें लेकिन पार्टी के आम इलाकाई कार्यकर्ता यही मान रहे हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उनकी निगाह जखनियां सुरक्षित सीट पर है। पार्टी में इंट्री के वक्त अपना ‘भौकाल’ दिखाने की उन्होंने भरसक कोशिश की। कई गाड़ियों के लंबे काफिले और सैकड़ों समर्थकों के साथ वह समता भवन पहुंचे थे। पार्टी में उनकी इंट्री कराने में जखनियां क्षेत्र के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले लालजी यादव और जिला सचिव आमिर अली की पहल बताई जा रही है। यह दोनों नेता समता भवन में मौजूद भी थे।

यह भी पढ़ें—मंत्रीजी आएंगे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker