टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजरोजगारशासन-प्रशासनसख्शियत

नंदगंज को मिली आर्थिक उड़ान: HDFC बैंक की नई शाखा से खुले विकास के द्वार

गाज़ीपुर(नंदगंज) 28 जनवरी 2025। ग्रामीण और अर्द्धशहरी भारत को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उस समय देखने को मिला, जब गाज़ीपुर जनपद के नंदगंज क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन माननीय आयुक्त, वाराणसी मंडल श्री एस. राजालिंगम (IAS) के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह केवल एक बैंक शाखा का उद्घाटन नहीं था, बल्कि नंदगंज के आर्थिक भविष्य की नींव रखने वाला क्षण था।

उद्घाटन समारोह में बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत करते हुए बैंक की उपलब्धियों, मजबूत कार्यसंस्कृति और भविष्य की विस्तार योजनाओं को प्रभावी ढंग से रखा। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक कैसे ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक बैंकिंग से जोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रहा है।

इस अवसर पर क्लस्टर हेड श्री कृष्णा मिश्रा एवं नव नियुक्त शाखा प्रबंधक श्री मनजीत सिन्हा ने अतिथियों, ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों का आत्मीय स्वागत किया।
श्री मनजीत सिन्हा, अपने सशक्त व्यक्तित्व, सकारात्मक दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में यह शाखा नंदगंज क्षेत्र में विश्वास, पारदर्शिता और सेवा की मिसाल बनेगी—ऐसा विश्वास स्थानीय लोगों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

अपने उद्बोधन में आयुक्त महोदय ने बैंक को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने, आम नागरिकों को औपचारिक बैंकिंग से जोड़ने और स्थानीय विकास में बैंक की भूमिका की खुलकर सराहना की।

कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि नंदगंज अब सिर्फ़ एक कस्बा नहीं, बल्कि आर्थिक गतिविधियों का उभरता केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।
एचडीएफसी बैंक की यह शाखा नंदगंज के लिए केवल एक इमारत नहीं, बल्कि भरोसे, विकास और नए सपनों का ठिकाना बनकर उभरी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker