ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चार दिन के लिए बंद

गाजीपुर। एक बार फिर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोरोना के कारण बंद कर दी गई है। दस सितंबर से दो दिन पूरे कैंपस व भवनों को सेनेटराइज किया जाएगा। उसके बाद 12 सितंबर को माह का दूसरा शनिवार और 13 सितंबर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
यह भी पढ़ें—शेम-शेम! प्रधान पति निकला ट्रैक्टर चोर
कार्य दिवस में संबंधित कोर्ट कर्मी वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे। डिस्ट्रिक्ट जज राघवेंद्र सिंह की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक कोर्ट के कर्मचारी विपुल कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार मिश्र, कृपाशंकर यादव, दीपक गुप्त तथा विजय कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले हैं। एहतियातन कोर्ट भवन के सभी कक्षों और कैंपस को सेनेटाइजेशन करना जरूरी है। कोर्ट का कामकाज अब 14 सितंबर से पूर्व निर्धारित समय से शुरू होगा।
