देश-प्रदेशशासन-प्रशासन

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अपील – सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए 3 दिवसीय मेले में आएं

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भव्य मेला/प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। यह आयोजन 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक आडिटोरियम हॉल एवं विकास भवन परिसर में होगा, जहां सरकारी विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

जनता के लिए सुनहरा अवसर

इस मेले में सभी सरकारी विभाग अपनी योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे। खासकर वे किसान और लाभार्थी, जो अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, वे यहां आकर अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तुरंत लाभ भी पा सकते हैं।

आइए, मेला देखें – योजनाओं का लाभ लें

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले के सभी नागरिकों से इस मेले में शामिल होने की अपील की है ताकि वे सरकार की लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और उनका लाभ उठा सकें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker