टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशपरिवहनब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

छठ पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाईं रिकॉर्ड पूजा विशेष ट्रेनें, वाराणसी मंडल ने की व्यापक तैयारी

वाराणसी, 21 अक्टूबर 2025। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी राहत मिलेगी।

त्योहारों के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।

 कल 22 अक्टूबर को चलेंगी ये पूजा विशेष ट्रेनें –

  • गाड़ी सं. 07651 जलना-छपरा विशेष — छपरा से 23:35 बजे वाया बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस।
  • गाड़ी सं. 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस विशेष — मुंबई से 12:15 बजे वाया प्रयागराज, वाराणसी।
  • गाड़ी सं. 05048 कोलकाता-बनारस विशेष — कोलकाता से 08:25 बजे वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी।
  • गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष — गोरखपुर से 13:00 बजे वाया देवरिया, सीवान, छपरा।
  • गाड़ी सं. 05064 मऊ-कोलकाता विशेष — मऊ से 13:30 बजे वाया बेल्थरा रोड, भटनी, मैरवां।
  • गाड़ी सं. 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष — डिब्रूगढ़ से 09:10 बजे वाया छपरा, सीवान, देवरिया।
  • गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे विशेष — पटना से 12:10 बजे वाया मसरख, गोपालगंज।
  • गाड़ी सं. 03216 थावे-पटना विशेष — थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज, मसरख।
  • गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-बलिया विशेष — पाटलिपुत्र से 08:15 बजे वाया छपरा, सहतवार।
  • गाड़ी सं. 05298 बलिया-पाटलिपुत्र विशेष — बलिया से 13:00 बजे वाया सहतवार, छपरा।

यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे की खास तैयारी –

वाराणसी मंडल ने छपरा और बनारस स्टेशनों पर अस्थायी यात्री आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए हैं। इनमें विद्युत प्रकाश, पंखे, शुद्ध पेयजल, मोबाइल टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, जनसंपर्क स्पीकर और वीडियो पैनल की व्यवस्था की गई है।

साथ ही, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री जोन घोषित कर दिया गया है ताकि यात्रियों को भीड़भाड़ में परेशानी न हो।

सुरक्षा और मॉनिटरिंग के सख्त इंतज़ाम –

बनारस, सीवान, मऊ, बलिया और छपरा जंक्शन के साथ-साथ वाराणसी कंट्रोल रूम को उच्च अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षक यात्रियों की आवाजाही पर सतर्क निगरानी कर रहे हैं।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। प्लेटफार्म प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, टिकटिंग और फुट ओवर ब्रिज के उपयोग पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।


 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker