कोविड-19ब्रेकिंग न्यूज
घट रहे कोरोना के केस मगर प्रशासन ढिलाई के मूड में नहीं, समारोहों में 100 से अधिक की भीड़ पर रोक

गाजीपुर। यह ठीक है कि गाजीपुर में कोरोना का फैलाव अपेक्षाकृत काफी कम हुआ है लेकिन प्रशासन इसको लेकर किसी तरह की ढिलाई देने के मूड में नहीं है। मांगलिक सहित अन्य समारोहों, कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें—गुस्से में वकील
डीएम एमपी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है कि इस आशय के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसकी अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाए। डीएम के अनुसार केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने देश में कोरोना के फिर से बढ़ाव को देखते हुए यह निर्देश दिया है।
डीएम ने बताया कि आउटडोर अथवा इनडोर मांगलिक समारोहों सहित अन्य कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने इसमें जनसहयोग की भी अपेक्षा की है।