ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर हमला, दो अज्ञात के खिलाफ रपट

गाजीपुर। दिलदारनगर गांव के प्रधान प्रतिनिधि एहसान अहमद पर हमले की खबर मिली है। घटना सोमवार की रात करीब नौ बजे की है। इस मामले में दो अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें–इंसाफः हैवान को उम्रकैद
एसएचओ दिलदारनगर धर्मेंद्र पांडेय ने प्रधान प्रतिनिधि एहसान अहमद के हवाले से बताया कि वह गांव में ही एक शादी समारोह गए थे। वापसी में एक अन्य युवक की बाइक पर बैठे थे। उसी बीच कुशवाहा मुहल्ले के पास दो युवक उन्हें पीछे से खींच लिए। उनके साथ बाइक भी पलट गई। तब दोनों युवक ईंट से उन पर हमला बोल दिए। चीख-पुकार पर आसपास के लोग मौके की ओर लपके। तब हमलावर युवक अंधेरे में लापता हो गए। लहूलुहान एहसान अहमद का प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक में कराया गया। उनके सिर, चेहरे पर चोटें लगी थीं।
एसएचओ दिलदारनगर ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने हमलावरों के बाबत कुछ अहम सुराग देने की बात कही है। उस आधार पर हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।