गोवा में राज्यपाल की मौजूदगी में गाजीपुर की बेटी डॉ. अपराजिता सिंह को राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

गोवा/गाजीपुर, 25 मार्च 2025 – गाजीपुर की बेटी डॉ. अपराजिता सिंह ने एक बार फिर अपनी असाधारण उपलब्धियों से जिले और देश का नाम रोशन किया है। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके नवाचार और सामाजिक योगदान को मान्यता देते हुए राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोवा के सोशल वेलफेयर मंत्री श्री सुभाष फल देसाई ने गोवा के राज्यपाल श्री पी. एस. श्रीधरन पिल्लई की गरिमामयी उपस्थिति में राजभवन, गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया।
गाजीपुर की बेटी ने बढ़ाया जिले का गौरव
डॉ. अपराजिता सिंह, जो वर्तमान में NIFT भुवनेश्वर में अध्ययनरत हैं, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में अपने अनूठे शोध कार्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए जानी जाती हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा,
“यह पुरस्कार मेरे लिए गर्व की बात है। यह केवल मेरे व्यक्तिगत प्रयासों की मान्यता नहीं, बल्कि टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में हो रहे नवाचारों का सम्मान है। मैं आगे भी इस क्षेत्र में शोध कार्यों को बढ़ावा दूंगी, जिससे समाज और उद्योग दोनों को लाभ मिले।”
सम्मान समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
यह समारोह भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और गोवा सामाजिक कल्याण निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसमें देशभर के शिक्षाविदों, टेक्सटाइल विशेषज्ञों और उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। आयोजकों ने कहा कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थानों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
टेक्सटाइल इनोवेशन में भारत को वैश्विक पहचान दिलाने का सपना
डॉ. अपराजिता सिंह पहले ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में उनके असाधारण कार्यों को व्यापक स्तर पर सराहा गया है। उनका यह सम्मान न केवल गाजीपुर बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है।
गाजीपुर की इस प्रतिभाशाली बेटी की उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। डॉ. अपराजिता सिंह का यह सफर आगे भी युवाओं के लिए प्रेरणा बना रहेगा और टेक्सटाइल इनोवेशन के क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा!