गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 13 से फिर चलेगी

गाजीपुर। कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए सुखद खबर है। गाजीपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन फिर शुरू होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक 13 दिसंबर को यह ट्रेन (03121) कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान करेगी। फिर दुर्गापुर 22.13 बजे, आसनसोल जंक्शन 22.49, मधुपुर जंक्शन से 23.57 बजे छूटकर दूसरे दिन जसीडीह 00.24 बजे, झाझा 01.50, किऊल 02.35, हाथीदाह जंक्शन 03.02, बख्तियारपुर जंक्शन 03.52, पटना जंक्शन 05.05, पाटलिपुत्र 05.45, दिघवारा 06.37, छपरा 07.45, बलिया 08.50 और 10.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें—लालबिहारी: ‘काशी’ में पड़े भारी
इसी तरह गाजीपुर सिटी से यह ट्रेन (03122) 14 दिसंबर को 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया 14.55, छपरा जंक्शन 16.50, दिघवारा 17.43, पाटलिपुत्र 19.25, पटना जंक्शन 20.05, बख्तियारपुर 20.57, हाथीदाह 21.36, किऊल 22.15 बजे और झाझा से 23.45 बजे चलकर दूसरे दिन जसीडीह 00.17, मधुपुर 00.44, आसनसोल जंक्शन 02.01, दुर्गापुर 02.31 छूटकर 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
यह ट्रेन गाजीपुर सिटी से कोलकाता के लिए हर सोमवार और इसी कोलकाता से गाजीपुर सिटी के लिए हर रविवार को चलेगी।
उधर गाजीपुर सिटी-कोलकाता-गाजीपुर सिटी के बीच चलने वाली ट्रेन (03125) 17 दिसंबर को कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरें दिन बर्धमान से 00.06 बजे, खाना 00.29, दुर्गापुर 00.58, आसनसोल जंक्शन 01.36, धनबाद 02.55, गया 06.00, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 09.00, वाराणसी जंक्शन 10.30 बजे छूटकर 12.25 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी।
यह ट्रेन (03126) गाजीपुर सिटी से 18 दिसंबर को 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी जंक्शन 01.10, पंडित दीनदयाल उपध्याय जंक्शन 02.35, गया 04.50, धनबाद 08.45, आसनसोल जंक्शन 09.59, दुर्गापुर 10.27, बर्धमान 11.23 बजे छूटकर 13.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
यह ट्रेन हर शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से और हर गुरुवार को कोलकाता से चलेगी। पीआरओ ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
बलिया-सियालदह-बलिया विशेष ट्रेन भी चलेगी
यह ट्रेन (03105) 12 दिसंबर से प्रतिदिन सियालदह से 13.40 बजे प्रस्थान कर नईहाटी जंक्शन 14.15, बंडेल 14.58, बर्धमान 15.40, दुर्गापुर 16.51, आसनसोल मेन 17.25, चितरंजन 17.50, मधुपुर जंक्शन 18.31, जसीडीह 19.01, झाझा 20.30, गिधौर 20.41, जमुई 20.55, किऊल 21.22, बरौनी जंक्शन 23.10, विद्यापति धाम 23.39, मोहिउद्दीन नगर 23.51 बजे छूटकर दूसरे दिन मेहनार रोड 00.15, देशारी 00.27, हाजीपुर 01.05, सोनपुर 01.17, दिघवारा 02.17, छपरा 04.20, सुरेमनपुर 04.56 और सहतवार से 05.21 बजे छूटकर बलिया 05.55 बजे पहुंचेगी।
इधर यह ट्रेन (03106) 13 दिसंबर को बलिया से 08.50 बजे प्रस्थान कर सहतवार 09.14, सुरेमनपुर 09.35, छपरा 10.35, दिघवारा 11.28, शीतलपुर 11.36, सोनपुर 12.00, हाजीपुर जंक्शन 12.15, देसारी 12.38, मेहनाररोड 12.49, शाहपुर पटोरी 13.03, मोहिउद्दीन नगर 13.23, विद्यापति धाम 13.34, बरौनी जंक्शन 15.05, किऊल 16.50, जमुई 17.15, गिधौर 17.29, झाझा 18.45, जसीडीह 19.22, मधुपुर 19.49, चितरंजन 20.38, आसनसोल 22.25, दुर्गापुर 23.12, दूसरे दिन बर्धमान 00.36, बंडेल 01.43, नईहाटी जंक्शन 02.09 बजे छूटकर सियालदह 03.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।