गाजीपुर में RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न — 34 केंद्रों पर कड़ी निगरानी, आधे परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गाजीपुर, 27 जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 को जिले में नकलविहीन, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तत्परता दिखाई।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने परीक्षा से पूर्व संयुक्त रूप से आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर, शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज तथा लुदर्स बालिका इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया।
जनपद गाजीपुर में कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई, जहां अधिकारियों ने निरंतर भ्रमण करते हुए परीक्षा की निगरानी की।
परीक्षा में कुल 15216 अभ्यर्थियों में से 7505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिससे करीब आधे अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।
प्रशासन की सक्रियता और सतर्कता के कारण परीक्षा शांति एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।