गाजीपुर में युवाओं ने लिखी उद्यमिता की नई इबारत, पी.जी. कॉलेज में गूँजा स्टार्टअप का जज़्बा

ग़ाज़ीपुर। आविष्कार फाउंडेशन के तत्वावधान में पी.जी. कॉलेज, ग़ाज़ीपुर में “युवा उद्यमिता कार्यक्रम 2025” का शानदार आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता की भावना, स्वरोजगार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।
100 से अधिक उत्साही छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्हें विशेष वर्कशॉप के माध्यम से व्यवसायिक सोच, नवाचार और स्टार्टअप की बुनियादी समझ प्रदान की गई।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेंद्र कुमार पांडे के मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. शशि शेखर, डॉ. नितीश कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव और डॉ. रमेश चंद्र का उल्लेखनीय योगदान रहा।
चयनित कॉलेज स्तरीय टीमें अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी और विजेता टीम को राज्य स्तरीय बिज़नेस समिट में अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा –
ऐसे आयोजन युवाओं में रचनात्मक सोच और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करते हैं। यह प्रयास आर्थिक उद्यमिता के जरिए सामाजिक समानता स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
आविष्कार फाउंडेशन का यह कदम ग़ाज़ीपुर के युवाओं के लिए स्टार्टअप इंडिया – न्यू इंडिया की ओर बढ़ता हुआ एक प्रेरणादायक मील का पत्थर साबित हुआ।