गाजीपुर में बिजली विभाग की गुंडई पर कोर्ट का तमाचा – CJM स्वप्न आनंद ने दिए परिवाद दर्ज करने के आदेश

गाजीपुर : में बिजली विभाग की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ अधिशासी अभियंता (EXEN) आशीष कुमार को फर्जी बिल, धमकी और अवैध वसूली के गंभीर आरोपों में घिरते देखा गया। मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) स्वप्न आनंद ने इसे गंभीरता से लेते हुए BNS की धारा 173(4) के अंतर्गत परिवाद दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
फर्जी बिलों से लाखों की ‘डाका'!
माल गोदाम रोड, गाजीपुर निवासी 80 वर्षीय श्रीमती शारदा सिंह के नाम पर एक वैध कनेक्शन है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके परिवार को लाखों के फर्जी बिल भेजे गए, जो इस प्रकार हैं:
- ₹25,64,163 – 23.10.2024
- ₹24,09,026 – 29.10.2024
- ₹14,96,746 – 09.11.2024
- ₹14,65,266 और ₹7,48,692 – 13.11.2024
- ₹7,48,692 – 19.11.2024
- ₹15,01,128 – 13.12.2024
गुंडों की तरह पहुंचा EXEN का काफिला :
परिवार के अनुसार जब उन्होंने इन गलत बिलों की शिकायत की, तो एक्सईएन आशीष कुमार 30 से 40 कर्मचारियों के काफिले के साथ प्रतिष्ठान और घर तक पहुंचा, और गिरफ्तारी व कुर्की की धमकियाँ देने लगा।
महेंद्र सिंह ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाकर हालात नियंत्रित करने पड़े।
दबाव में आकर पीड़ित परिवार को ₹3,43,000 का भुगतान करना पड़ा, जिसे भी विभाग ने बिलों में ग़लत ढंग से दर्शाया।
CJM का सख्त रुख :
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री स्वप्न आनंद ने बिजली विभाग के इस मनमाने व्यवहार और गुंडई पर कड़ा रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि
EXEN आशीष कुमार, नगर SDO, JE और संबंधित बाबू के खिलाफ धारा 173(4) BNS के तहत परिवाद के रुप में दर्ज कर कार्रवाई की जाए।