गाजीपुर में ईद-उल-फितर के अवसर पर विशेष बैंकिंग व्यवस्था

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशानुसार, ईद-उल-फितर के पर्व को ध्यान में रखते हुए जनपद गाजीपुर में विशेष बैंकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रविवार, 30 मार्च 2025 को साप्ताहिक अवकाश तथा सोमवार, 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर का सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद भी जनपद में शासकीय कार्यों से संबंधित प्रमुख बैंक शाखाएँ सामान्य कार्यदिवस के रूप में खुली रहेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के कारण 31 मार्च को अत्यधिक शासकीय लेन-देन की संभावना है। इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार, भारतीय स्टेट बैंक की गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदावाद शाखाएँ तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जखनियां शाखा और कोषागार कार्यालय दोनों अवकाश के बावजूद खुले रहेंगे।
विशेष रूप से 31 मार्च 2025 को शासकीय लेन-देन करने वाले बैंक रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि सरकारी भुगतान एवं राजस्व प्राप्तियों का कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। इसके अतिरिक्त, शासकीय लेन-देन से संबंधित समस्त सूचना व लेखा को समय पर शासन और महालेखाकार उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित बैंक शाखाओं और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करें और अगले कार्य दिवस में सभी राजकीय लेखा कोषागार को प्रेषित करें।