टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशपरिवहन

गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए एलटीटी-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन, गाजीपुर सहित कई स्टेशनों पर ठहराव

वाराणसी । 16 अप्रैल 2025 जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 01029/01030 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–छपरा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचालन का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 13 अप्रैल से 25 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से तथा 15 अप्रैल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से कुल 7 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 01029 (एलटीटी से छपरा)
यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार रात 22:55 बजे प्रस्थान करेगी और थाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी और बलिया होते हुए तीसरे दिन दोपहर 13:15 बजे छपरा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01030 (छपरा से एलटीटी)
वापसी में यह ट्रेन छपरा से हर मंगलवार शाम 19:00 बजे रवाना होगी और बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण और थाणे होते हुए तीसरे दिन सुबह 08:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

कोच संरचना
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा 02 जनरेटर सह लगेज यान शामिल होंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचालित यह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी बुकिंग समय से सुनिश्चित कर लें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker