ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

कुल 960 सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र, जिला मुख्यालय पर समारोह में मौजूद रहे प्रभारी मंत्री

गाजीपुर। योगी सरकार की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में गाजीपुर के भी कुल 960 होनहारों को मौका मिला है। उन्हें परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र शुक्रवार को आयोजित अलग-अलग समारोहों में वितरित किया गया।

मुख्य समारोह जिला पंचायत सभागार में था। मुख्य अतिथि थे प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल। दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयो को  हाईटेक कर रही है। अबतक लगभग प्रदेश मे 50 हजार से अधिक विद्यालयो का कायाकल्प योजना से आच्छादित किया जा चुका है तथा आगे भी जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 350 कस्तूरबा बालिका विद्यालयो को उच्चीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत युवा मस्तिष्क है एवं राष्ट्र के लिए शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। उससे बच्चों के भविष्य की नींव मजबूत हो सके। समारोह में कुल 48 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

यह भी पढ़ें–…और पहुंच गईं ‘बैकुंठधाम’

इसी तरह पीजी कॉलेज में सदर विधायक डॉ.संगीता बलवंत की मौजूदगी में हुए समारोह में 362, एमएलसी विशाल सिंह चंचल की मौजूदगी में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, सैदपुर में 352 और बीआरसी मुहम्मदाबाद के समारोह में 198 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। समारोह में विधायक अलका राय मौजूद थीं।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने एनआईसी में मुख्यमंत्री वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के माध्यम से नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण के शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डीएम एमपी सिंह, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, एसडीएम सदर प्रभास कुमार,  बीएसए श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker