टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संघ का ज्ञापन, कहा—समस्याओं का समाधान हुए बिना न लागू हो आदेश

गाजीपुर, 1 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष **श्री सुशील कुमार पांडेय** जी के आवाहन पर आज जिलेभर के शिक्षक एकजुट होकर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में आगे आए।

संघ की जिला इकाई गाजीपुर अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर महोदय के प्रतिनिधि श्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव जी के माध्यम से प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में कहा गया कि विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगवाने का आदेश *अव्यवहारिक और संसाधनहीन स्थिति में लागू करने योग्य नहीं है। संघ ने मांग की कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता और विद्यालयों में आवश्यक तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते, तब तक इस आदेश को लागू न किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी एवं शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पांडेय जिला संयुक्त मंत्री* मनोज कुमार राय, राजेश कुमार राय, अटेवा के जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, विनय कुमार उपाध्याय, विवेक कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, यूपीएस मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राम, जयराम सिंह, बृजेश कुमार दुबे, राजीव रंजन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राकेश कुमार राय, अतुल कुमार सिंह, राजीव कुमार प्रधान, वी.पी. सिंह, दिवाकर सिंह, राम अवतार यादव, कामाख्या नारायण सिंह, प्रशांत, त्रिलोकी सिंह यादव, नवनीत, रविन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

*संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।**

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker