एडेड स्कूलों में कलर्क की भर्ती अब नहीं करेंगे मैनेजर

गाजीपुर। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों में कलर्कों की भर्ती का अधिकार अब उनके मैनेजर नहीं करेंगे। भर्ती की जिम्मेदारी शिक्षा सेवा आयोग को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें—मुख्तार के भीम के घर ठांय-ठांय
विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया सिघ्र शूरू करने का निर्देश दिया।
सूत्र ने बताया कि प्रदेश भर के एडेड विद्यालयों में कलर्क के करीब तीन हजार रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इनमें गाजीपुर के भी कई एडेड विद्यालय शामिल हैं। गाजीपुर में कुल एडेड विद्यालयों की संख्या 96 है।
सरकार के इस फैसले से एडेड स्कूलों की मैनेजमेंट कमेटियों के लोग मायूस हैं। मालूम हो कि अबतक एडेड स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के साथ ही कलर्कों की भर्ती का काम भी मौनेजमेंट कमेटियां विभागीय सहमति से करती रहीं हैं। उसमें मैनेजर और डीआईओएस की भूमिका अहम रहती थी। उनके स्तर से इन भर्तियों पर प्राय: अंगुलियां उठती रहती थीं।