विशाल मेगा मार्टः एक बार तो जरूर पहुंचे जनाब! घर के सारे आइटम हैं सुलभ

गाजीपुर। आपको अपने घर के लिए क्या लेना है। बर्तन, क्रॉकरी, राशन, मसाला, वनस्पति या फिर स्नैक्स, बेकरी के आइटम। गारमेंट्स कि फूट वियर। क्या बच्चों के खिलौने, गिफ्ट्स, कॉसमेटिक्स, बैग्स-लगेज आइटम भी चाहिए। यह भी कई रेंज में और कीमत भी वाजिब चाहिए। तो देर किस बात की। बस पहुंच जाइये लंका चुंगी। जहां एक छत के नीचे यह सब कुछ मिल जाएगा। जी हां। बात रविवार को उद्घाटित ‘विशाल मेगा मार्ट’ की हो रही है।
यह भी पढ़ें–होटल द ग्रैंड पैलेसः आपकी खिदमत के इंतजार में
प्रतिष्ठान के मैनेजर संजय नारायण ने बताया कि तीन माले में सबसे नीचे महिलाओं, बच्चों के लिए फेब्रिक्स, किड्स आइटम, दूसरे माले में मेंस वियर, फूटवियर, बैग्स-लगेज और आखिरी माले पर ड्राई फ्रूट्स, तेल-मसाले, राशन सहित बर्तन, इलेक्ट्रिक्स गुड्स वगैरह मिलेंगे। श्री नारायण ने बताया कि मेंस वियर में टी शर्ट की रेंज की शुरुआत 99 रुपये से है। इसी तरह किड्स वियर में भी 69 रुपये से रेंज शुरू है। कूकर में ब्रॉंडेड कंपनियां मात्र पांच साल की वारंटी देती हैं जबकि उनका प्रतिष्ठान छह साल की वारंटी देगा। श्री नारायण ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में सस्ती कीमत के साथ ही गुणवत्ता भी मिलेगी। प्रतिष्ठान वीकेंड में भी खुला रहेगा। प्रतिदिन सुबह नौ से रात्रि दस बजे तक ग्राहकों को सेवा मिलेगी।