टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशासन-प्रशासन
ई-रिक्शा जाम से निजात के लिए ट्रैफिक विभाग की बड़ी पहल : चार जोन में बांटा गया शहर

गाजीपुर : शहर में बढ़ते ई-रिक्शा जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने एक नई पहल की है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस सही हैं या नहीं।
ई-रिक्शा जाम को नियंत्रित करने के लिए पूरे शहर को चार जोन में बांट दिया गया है:
- जोन A: लंका से रौजा की तरफ।
- जोन B: लंका से भूटहियांटाड की तरफ।
- जोन C: लंका से शहर के अंदर मिश्र बाजार होते हुए श्मशान घाट की तरफ।
- जोन D: लंका से कचहरी की तरफ।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी का मानना है कि इस कदम से ई-रिक्शा के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आएगी और शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी। अब देखना होगा कि यह नई व्यवस्था शहर को ई-रिक्शा के जाम से कितनी राहत दिला पाती है।