असावर पुलिस चौकी इंचार्ज पर भाजपाई खफा

बाराचवर, गाजीपुर (यशवन्त सिंह)। भाजपा कार्यकर्ता करीमुद्दीनपुर के नायब दारोगा सुनील यादव तथा असावर पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार के रवैये पर खफा हैं। वह चाहते हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
लट्ठूडीह दूबिहां मोड़ स्थित जय बजरंग आईटीआई परिसर में गुरुवार को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की जनचौपाल में यह बात उठी। पार्टी के बाराचवर द्वितीय के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा तथा कोषाध्यक्ष गौतम राय ने कहा कि करीमुद्दीनपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक सुनील यादव तथा असावर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार आम जनमानस तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को नाहक प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके इस रवैये से पार्टी की क्षति हो रही है।
यह भी पढ़ें–महाराष्ट्र सरकार पर गुस्सा
इस मौके पर किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कृषणानंद राय ने धान क्रय केंद्रों पर घटतौली तथा भ्रष्टाचार की शिकायत की। सतीश राय, मंडल बाराचवर प्रथम के मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह तथा ग्राम प्रधान माटा लालू कुशवाहा ने कासिमाबाद तहसील में शामिल 50 गांवों को दोबारा मुहम्मदाबाद तहसील में शामिल करने की मांग की। मंडल अध्यक्ष भांवरकोल द्वितीय के अध्यक्ष शशांक राय ने करईल ईलाके में प्याज की खेती करने वाले किसानों की सुविधा के लिए भंडारगृह की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी। शुभ्रांश मिश्र, धर्मेंद्र राय तथा दीनानाथ ठाकुर ने क्षेत्र के सिधउत,सिधागर, सलामतपुर, मटेंहू, बड़ौरा, भदसा संपर्क मार्ग के निर्माण की बात कही। विनोद राय गुड्डू ने करीमुद्दीनपुर में पीएचसी के निर्माण, मंगई नदी पर छलका तथा सरस्वती शिशु मंदिर के विकास की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया।
मंडल महामंत्री अभिषेक राय आईटीसेल संयोजक सिद्धार्थ राय और गौरव राय ने क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था तथा हर साल बरसात के बाद मंगई नदी में कई जगहों पर जाल लगा देने के कारण करईल के इलाके में बाढ़ के पानी के रुक जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ने सांसद से आग्रह किया कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए छपरा-वाराणसी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रैनों का फिर से संचालन शुरू कराने को कहा। वरिष्ठ नेता शशिभूषण सिंह नथुनी ने पतार गांव के मजरे को बंजर से आबादी दर्ज करने की मांग रखी। विजेंद्र सिंह ने 15 अक्टूबर को बैंक मित्र से तीन लाख चालिस हजार की हुई लूट तथा हत्या का मुद्दा उठाया।
सांसद ने एक-एक कर सबकी बात सुनी और संबंधित अधिकारियों को सीधे फोन कर समस्याओं के निस्तारण को कहा। जनचौपाल में सांसद ने बताया कि साठ साल से अधिक आयु के किसानों को पेंशन दिलाने के लिए वह एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के सम्मुख रखेंगे। गाजीपुर एवं बलिया को बीज उत्पादक किसानों को सुविधा एवं आर्थिक सबलता के लिए ग्रीन जोन में शामिल कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। बताए कि तिवारीपुर-बाराचवर मार्ग का काम शुरू हो चुका है। परसा मोड़ से दूबिहां मोड़ तक की सड़क के उच्चीकरण तथा चौड़ीकरण का कार्य शासन से स्वीकृत हो गया है। जल्द ही यह काम भी शुरू होगा। क्षेत्र के युवाओं तथा खेलप्रेमियों की सुविधा के लिये पांच लाख की लागत से एक व्यायामशाला के निर्माण की भी उन्होंने वादा किया। जनचौपाल में नरेंद्र सिंह, मयंक शेखर, राधेश्याम कुशवाहा, राधेश्याम शर्मा, संतोष गुप्ता, शशिप्रकाश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संपूर्णानंद उपाध्याय, वासुदेव पांडेय, बबलू राय, विजेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, टुनटुन सिंह, देवा सिंह, अमित पांडेय, गौतम राय,पुलक सिंह आदि भी उपस्थित थे। अंत में जय बजरंग आईटीआई के प्रबंधक हिमांशु राय ने आभार प्रकट किया।