अब कोई रहम नहीं, आतंकवाद का नामो-निशान मिटेगा — डॉ. अरविंद राजभर

बस्ती: 27 मार्च 2025। हरैया सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि अब आतंकवादियों पर करारी चोट का समय आ गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ज़मीन खिसक चुकी है और भारत की चेतावनी ने उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूरी तरह अलग-थलग कर दिया है।
रविवार को हरैया कस्बे में सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. राजभर ने कहा —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सिंधु नदी का पानी रोकने का जो फैसला लिया गया है, उसने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है। आतंक के समर्थन में खड़े मुल्क को अब दुनिया से भी कोई सहानुभूति नहीं मिलने वाली।”
उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सपा प्रमुख जैसे नेता राष्ट्रहित से ऊपर अपनी तुच्छ राजनीति देख रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. राजभर ने कहा कि आतंकवाद का सफाया अब दूर नहीं है, भारत का संकल्प अडिग है।
इस दौरान डॉ. राजभर पार्टी कार्यकर्ताओं के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत दिखे। दुबौलिया बाजार में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय, राष्ट्रीय प्रवक्ता के आवास पर उन्होंने जलपान किया और कार्यकर्ताओं से देशप्रेम और राष्ट्र सुरक्षा पर चर्चा भी की।
डॉ. राजभर ने जोर देकर कहा कि अब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा और आतंकवाद का नाम इतिहास के पन्नों से मिटा दिया जायेगा।