अनिरुद्ध सिंह होंगे सदर एसडीएम

गाजीपुर। सदर एसडीएम के पद पर अनिरुद्ध प्रताप सिंह नियुक्त हुए हैं। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार श्री सिंह नौ नवंबर को वह सदर एसडीएम का कार्यभार संभालेंगे। मौजूदा वक्त में वह सैदपुर के एसडीएम हैं। इसी साल जनवरी में शासन ने अलीगढ़ से उन्हें गाजीपुर भेजा था।
यह भी पढ़ें–हमीद पुल पर सिर्फ दो पहिया…
अनिरुद्ध प्रताप सिंह की सदर एसडीएम पद पर नियुक्ति आईएएस प्रभास कुमार की जगह हुई है, जिन्हें पदोन्नति देकर लखनऊ के सीडीओ पद भेजा गया। शुक्रवार की शाम वह कार्यमुक्त भी कर दिए गए थे।
अनिरुद्ध प्रताप सिंह प्रदेश प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 बैच के अफसर हैं। दरअसल परंपरा के तहत एसडीएम सदर की कुर्सी डीएम एमपी सिंह सीधे प्रदेश प्रशासनिक सेवा से आए किसी अफसर को देना चाहते थे। गाजीपुर में उस कॉडर के अनिरुद्ध सिंह के अलावा एसडीएम कासिमाबाद भारत भार्गव, जमानियां एसडीएम शैलेंद्र प्रताप तथा एसडीएम जखनियां सूरज यादव हैं। इनमें अनिरुद्ध सिंह का गाजीपुर का कार्यकाल अन्य से ज्यादा दिन का है। संभवतः इसी लिए डीएम ने अनिरुद्ध सिंह को ही मौका देने का फैसला किया हो।