ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

सीआईएसएफ के नायब दारोगा पंचतत्व में विलीन

गाजीपुर। सीआईएसएफ के नायब दारोगा राजनारायन मंगलवार की सुबह पंचतत्व में विलीन हो गए। सीआईएसएफ की अफीम फैक्ट्री यूनिट के जवानों ने उन्हें सशस्त्र अंतिम सलामी दी। उसके पहले उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सकरताली लाया गया।

राजनारायन विरसा मुंडा एयर पोर्ट, रांची झारखंड में तैनात थे।  जहां रविवार की दोपहर ड्यूटी के बाद वह अपने कमरे में गए। कुछ ही देर बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। सहयोगी उनको अस्पताल ले गए लेकिन उनका दम टूट गया। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रांची से उनका पार्थिव शरीर लेकर एसआई महेंद्र कुमार तथा हेड कांस्टेबल हबीब अहमद की अगुवाई में सीआईएसएफ के जवान सकरताली पहुंचे थे। राजनारायन को उनके बड़े बेटे राजकुमार ने मुखाग्नि दी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker