सांसद अफजाल अंसारी एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश

गाजीपुर। पंजाब की रोपड़ जेल में निरुद्ध अपने विधायक भाई मुख्तार अंसारी की कोर्ट में वर्चुअल पेशी की पैरवी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी को खुद सशरीर एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज में शुक्रवार को पेश होना पड़ा।
यह भी पढ़ें—…और 876 की खुली किस्मत
मालूम हो कि नौ अगस्त 2001 को सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश बंद था। तब अफजाल अंसारी सपा में थे। उनकी अगुवाई में सपा कार्यकर्ता मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचे थे और तोड़फोड़ किए थे। उस मामले में सांसद सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उस सिलसिले में पुलिस ने विवेचना के पश्चात आईपीसी की धारा 147, 14, 35, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट व अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया। यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर मुकर्रर की है। इस मामले में सांसद के साथ ही भांवरकोल के पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय लुटूर, विक्रमा यादव, रियाज अंसारी, शंभू सिंह अकेला, एजाजुल हक, जफर उर्फ चंदा, रियाजउद्दीन खान, गोपाल राय आदि भी आरोपी हैं।