सहयोगियों संग भाजपा नेत्री का होमगार्ड से हाथापाई

जमानियां (गाजीपुर) : कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित हॉटस्पाट एरिया में चार पहिया वाहन नहीं जाने देने पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से सोमवार की देर शाम भाजपा नेत्री और उनके सहयोगियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की। मंगलवार को वीडियो वायरल होने पर यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा। एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने इस मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई को कहा है।
हॉटस्पाट क्षेत्र के बरुईन मोड़ पर सोमवार की देर शाम बैरियर पर तैनात होमगार्ड से स्कार्पियो सवार कथित तौर से विधायक की करीबी भाजपा नेत्री ने बैरियर खोलने को कहा। इस पर होमगार्ड ने हॉटस्पाट एरिया का हवाला देख इससे इंकार कर दिया। इस पर एक सहहोयोगी होम गार्ड से अभद्रता करने लगा। आरोप है कि इससे तमतमाए वाहन सवार लोग उनके साथ हाथापाई कर बैरियर उठाकर हॉटस्पाट एरिया में गाड़ी लेकर घुस गए। होम गार्ड ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इस घटना से होमगार्डों में आक्रोश व्याप्त है। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मामले मेरे संज्ञान में है। होमगार्ड से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।