समग्र ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह का दो दिवसीय दौरा

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह वाराणसी से 11 जनवरी की शाम पौने पांच बजे पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में पहुंचेंगे और जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद रात्रि प्रवास करेंगे।
फिर 12 जनवरी की सुबह दस बजे शिवधाम कॉलोनी गोंडा शहरी में हरिशंकर राय के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सेदारी करेंगे। उसके बाद साढ़े दस बजे मरदह क्षेत्र स्थित तेजपुरा गांव के लिए रवाना होंगे। जहां नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। उस समारोह की मेजबानी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह करेंगे। उसके बाद मंत्रीजी दोपहर एक बजे करंडा क्षेत्र के मैनपुर स्थित नवयुवक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में भाग लेने के बाद शाम तीन बजे वाया आजमगढ़ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।