सभी ग्राम प्रधानों के डोंगल सरेंडर, बीडीओ को मिले कार्यभार

गाजीपुर। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुक्रवार की आधी रात खत्म होने के साथ ही उनके डोंगल भी सरेंडर करा दिए गए और ग्राम प्रधानों की जगह सभी 1237 ग्राम पंचायतों में बतौर प्रशासक नियुक्त हो गए।
डीएम एमपी सिंह के आदेश पर पीडी (डीआरडीए) विजय प्रकाश वर्मा सदर ब्लाक और डीडीओ भूषण कुमार करंडा ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों के प्रशासक बने हैं जबकि बिरनो, मरदह, सैदपुर, देवकली, सादात, मुहम्मदाबाद, जमानियां, रेवतीपुर, जखनियां, बाराचवर, भांवरकोल व भदौरा के बीडीओ अपने ब्लाक की ग्राम पंचायतों के प्रशासक नियुक्त हुए हैं। शेष दो ब्लाकों में मनिहारी की ग्राम पंचायतों के प्रशासक सहायक अभियंता लघु सिंचाई धर्मेंद्र कुमार मिश्र तथा कासिमाबाद की ग्राम पंचायतों के प्रशासक की जिम्मेदारी भूमि संरक्षण अधिकारी किशोर कुमार सिंह को सौंपी गई है।
डीपीआरओ रमेश उपाध्याय ने बताया कि डोंगल सरेंडर कराने के साथ ही प्रधानों के डिजिटल सर्टिफिकेट ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से हटा दिए गए हैं। उन्होंने चेताया कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से ग्राम प्रधान लेनदेन की कोशिश किए तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें—पुलिस: कहीं दीप जले, कहीं दिल