सपा विधायक डॉ. विरेंद्र यादव का फेसबुक हैक

गाजीपुर। हैकरों ने अब सपा विधायक डॉ. विरेंद्र यादव को निशाना बनाया है। उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर हैकर ने उनके फेसबुक मित्रों को मैसेंजर से मैसेज भेज कर मदद के नाम पर रुपये मांगा है।
यह भी पढ़ें—भाजपा: धरते झांपी बवंडर
इस सिलसिले में ‘आजकल समाचार’ ने डॉ. यादव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें शुक्रवार को मिली। हैकर ने उनके एक समर्थक और फेसबुक मित्र को मैसेज कर 20 हजार रुपये की मदद मांगी थी। हैकर ने उनके फेसबुक एकाउंट का क्लोन बनाकर ऐसा किया है। विधायक ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल वह ऐहतियातन अपना फेसबुक एकाउंट बंद करा दिए हैं।

मालूम हो कि गाजीपुर में जंगीपुर विधायक डॉ. विरेंद्र यादव सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर काफी सक्रिय रहते हैं। गाजीपुर के किसी विधायक का फेसबुक एकाउंट हैक करने का यह पहला मामला है। इसके पूर्व शिक्षक, चिकित्सक के भी फेसबुक एकाउंट हो चुके हैं।