ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाइयों ने सौंपे ज्ञापन, जिला मुख्यालय पर पुलिस से झड़प

गाजीपुर। हर तहसील मुख्यालय पर सोमवार को सपा का झंडा लहराया। जिला मुख्यालय सहित कुछ जगह पुलिस से झड़प हुई। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता राज्यपाल को संबोधित 22 सूत्री ज्ञापन सौंपने के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें—मंत्रीजी! मचा दिए हड़कंप

जिला मुख्यालय पर बंशी बाजार स्थित लोहिया भवन कार्यालय पर सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में सपाई जुट गए। इन्हें जुलूस की शक्ल में ज्ञापन देने जाने से रोकने के लिए एक तरफ जहां कार्यालय का मुख्य गेट पुलिस छावनी में तब्दील था, वहीं कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास कई स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई थी। करीब पौने 12 बजे पूर्व सांसद राधेमोहन के साथ सैकड़ों सपाजन हाथों में झंडा लिए नारेबाजी करते हुए कार्यालय से निकले। वह मुख्य गेट की तरफ बढ़े तो पुलिस उन्हें रोकने लगी। ऐसे में पुलिस और सपाइयों में झड़प शुरू हो गई, लेकिन सपाई किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं थे। वह पुलिस से धक्का-मुक्की और नारेबाजी करते हुए सड़क की तरफ बढ़े। पुलिस ने बलपूर्वक रोकना चाहा तो कार्यकर्ता गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। सपाइयों ने विरोध में काले गुब्बारे भी उड़ाए। करीब एक घंटा बाद सदर एसडीएम प्रभास कुमार वहां पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ता डीएम को बुलाने पर अड़ गए। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष की बात मानने की नसीहत दी। तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। उसके बाद सीओ सिटी ओजस्वी चावला के समझाने पर एसडीएम को पत्रक देने पर वह मान गए। सपाजनों की संख्या और हाल के मामले से सीख लेते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। सीओ सिटी सहित आधा दर्जन इंस्पेक्टर व दर्जनों सब इंस्पेक्टर के साथ फोर्स तैनात रही। जुलूस में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधायक डॉ. विरेंद्र यादव, तहसीन अहमद, विवेक सिंह शम्मी, सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र यादव सत्या, अभिनव, डॉ. समीर सिंह  आदि थे।

…और सेवराई में पूर्व मंत्री ने संभाली थी कमान 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के अगुवाई में सेवराई तहसील मुख्यालय पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन सौंपे। उनमें जमानियां विधानसभा इकाई अध्यक्ष अनिल यादव, रितेश सिंह, राहुल, जम्मा खान, जैनुल बशर खान आदि थे।

कासिमाबाद। सपाइयों ने उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनमें पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष जय हिद यादव, महेंद्र चौहान, रविंद्र यादव, केशव यादव, अवधेश यादव आदि थे।

मुहम्मदाबाद। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला रोड स्थित पार्टी कार्यालय के पास ही उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्त को पत्रक सौंपा।

जमानियां। एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार आलोक कुमार को राज्यपाल के नाम 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। तैनात पुलिस बल ने तहसील के अंदर जाने से रोका तो सपाजन उपजिलाधिकारी न्यायालय में घुसकर वह नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा व कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने उन्हें एसडीएम न्यायालय से बाहर किया।

सैदपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर तहसील के सामने प्रदर्शन किया। तहसील गेट पर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य व कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। राज्यपाल को प्रेषित पत्रक विधायक सुभाष पासी द्वारा एसडीएम अनिरुद्ध सिंह को सौंपा गया। विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश राम, रीना पासी, संजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव आदि थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker