ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाइयों ने कोरोना प्रोटोकॉल को धता बता सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई व नीट परीक्षा हर हाल में  कराने पर जहां सरकार अडिग है वहीं समाजवादी पार्टी इसे स्थगित करने को लेकर न सिर्फ मुखर है बल्कि इसके लिए  उसे किसी भी हद तक जाने से भी गुरेज नहीं है।

यह भी पढ़ें—मियां सलीम संग इंसाफ कि…

मंगलवार को पार्टीजन जिला प्रशासन के जरिये राज्यपाल को इस आशय का ज्ञापन प्रेषित करने के लिए अपने कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अगुवाई में एकत्र हुए। फिर 40-50  की संख्या में वह डीएम कार्यालय के लिए बढ़े लेकिन वहां पहले से सदलबल मौजूद सीओ सीटी ओजस्वी चावला ने उन्हें रोका और कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए सिर्फ पांच जनों को डीएम कार्यलय परिसर में जाने की बात कही। शेष लोग तो रुक गए मगर पांच से अधिक परिसर में जा पहुंचे।

डीएम ओमप्रकाश आर्य की नामौजूदगी में सीआरओ ने राज्यपाल को संबोधित समाजवादियों का ज्ञापन लिया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश महामारी कोरोना की चपेट में है। चहुंओर त्राहीत्राही मची है। ऐसे में जेईई व नीट की परीक्षा आयोजित करना छात्रों की जान जोखिम में डालना है। उन्होंने लॉकडाउन में बंद शिक्षण संस्थाओं में छात्रों से फीस वसूली पर भी रोक लगाने की मांग उठाई।

ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, विरेंद्र सिंह यादव, विकाश सिंह यादव, कमलेश यादव, दीनबंधु यादव, प्रदीप यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनू सिंह यादव, नकुल यादव, मनीष यादव, रिंकू यादव थे।     

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker