ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाः अधिवक्ता सभा की प्रदेश कमेटी में गाजीपुर के सिंकदर यादव को फिर मिली जगह

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा की प्रदेश कमेटी की बहुप्रतीक्षित सूची गुरुवार को जारी हो गई। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार की ओर से जारी इस सूची में 16 पदाधिकारियों सहित कुल 44 लोगों को जगह मिली है। यह सूची गाजीपुर के लिए इस लिए भी अहम हो गई है कि यहां के सिकंदर यादव को कमेटी में दोबारा मौका मिला है। बल्कि उन्हें इस बार पदोन्नति देकर उपाध्यक्ष बनाया गया है। पिछली कमेटी में वह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले थे।

गाजीपुर के बहरियाबाद क्षेत्र स्थित बनकटा गांव के मूल निवासी सिंकदर यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। वह साल 2008 से ही समाजवादी पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। पार्टी के लिए उनके समर्पण, कर्मठता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व उनको पूर्व में भी अधिवक्ता सभा की प्रदेश कमेटी में सचिव, सदस्य के रूप में उनको मौका दे चुका है। सिंकदर यादव गाजीपुर के इकलौते हैं जिन्हें पार्टी की प्रदेश कमेटी में लगभग हर बार जगह मिल रही है।

सिकंदर यादव ने `आजकल समाचार` से बातचीत में बताया कि वह इस साल इलाहाबाद हाईकोर्ट बार का चुनाव भी लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें–डीएम हुजूर का फरमान

Related Articles

Back to top button