अपराधब्रेकिंग न्यूज
शौच को निकला वृद्ध ट्रेन से कटा

गाजीपुर। दिलदारनगर बाजार में फातिमा अस्पताल के पास रेल पटरी पर शनिवार की सुबह वृद्ध की क्षत-विक्षत लाश मिली। वृद्ध मिठाई लाल ठठेरा (60) उसी क्षेत्र के फतेहपुर गांव का रहने वाला था। जीआरपी चौकी इंचार्ज दिलदारनगर विष्णुकांत मिश्र ने बताया कि वृद्ध सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। संभवत: उसी बीच वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए।