अपराधब्रेकिंग न्यूज

शिक्षक पर जानलेवा हमला, तीन नामजद

भांवरकोल (गाजीपुर)। मनबढ़ युवको ने सरेराह जानलेवा हमला कर बाइक सवार शिक्षक को घायल कर दिया। घटना खरडीहा डिग्री कॉलेज के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। इस मामले में तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह सभी फरार हैं।

यह भी पढ़ें— गंगा में उफान जारी

शिक्षक अरुण जायसवाल (33) दुबिहां मोड़ स्थित अपने ज़िमखाने से भाई संग घर रेवसड़ा लौट रहे थे। मनबढ़ युवक उन्हें जबरिया रोके और नाहक गाली देने लगे। टोकने पर वह सभी राड, डंडे से दोनों भाइयों पर टूट पड़े। शिक्षक के सिर और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। हमला देख आसपास के लोग मौके की ओर लपके। तब हमलावर भाग निकले। एसएचओ भांवरकोल विश्वनाथ यादव ने बताया कि हमले के शिकार शिक्षक की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

नामजद अभियुक्तों में उपेंद्र राय गोंड़ी, भानू राय अवथहीं और तीसरा बिट्टू शुक्ल सुखडेहरा गांव का रहने वाला बताया गया है। घायल अरुण जायसवाल सपा के वरिष्ठ नेता राजेश राय पप्पू के परिवार के प्रबंधन वाले स्कूल डॉलिम्स सनबीम गांधी नगर में शिक्षक हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker