अपराधब्रेकिंग न्यूज

शराब सेल्समैन की सरेआम गला रेत कर हत्या, संदेह के घेरे में जिला पंचायत सदस्य

जमानियां (गाजीपुर)। बाइक सवार दो बदमाश देशी शराब दुकान के सेल्समैन का गला रेत कर फरार हो गए। यह दुस्साहसिक घटना गुरुवार की अलसुबह दिलदारनगर मार्ग स्थित सराय मुरादअली गांव की चट्टी पर हुई। सेल्समैन कन्हैया सिंह (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बिहार के समस्तीपुर जिले के थाना विद्यापतिनगर के बमौरा गांव का रहने वाला था। इस मामले में दुकान के मालिक मनोज सिंह ने दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी तहरीर में घटना के पीछे जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश बिंद का हाथ होने की आशंका भी जताई है। पुलिस रामप्रवेश की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कन्हैया सिंह सुबह उठने के बाद करीब छह बजे अपने सहयोगी दिनेश कुशवाहा संग दुकान के सामने बैठा था। कुछ ही देर बाद दिनेश शौच के लिए नहर की ओर चला गया। उसी बीच कस्बे की ओर से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और अपनी बाइक खड़ा कर कन्हैया के पास जा धमके। एक कन्हैया को पीछे से दबोच लिया और दूसरा धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। उसके बाद वह दोनों अपनी बाइक से दिलदारनगर की ओर भाग निकले। कन्हैया को पीएचसी पहुंचाया गया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

दुकान मालिक की तहरीर के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश बिंद मुफ्त में शराब के लिए कन्हैया पर बार-बार दबाव बना रहा था। इसको लेकर वह कन्हैया को सबक सिखाने की धमकी देता रहता था। संभव हो कि उसी ने अपने गुर्गों से इस घटना को अंजाम दिलाया हो। इस बाबत चर्चा पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने व्यस्तता का हवाला देते हुए फिलहाल कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। रामप्रवेश बिंद इलाके के शातिर बदमाशों में शुमार है। कई गंभीर मामलों में वह जेल भी जा चुका है।      

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker