ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता में गाजीपुर अव्वल

गाजीपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में गत दिनों आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में गाजीपुर अव्वल आया है।
सोमवार को परिषद के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने चयनित कुल 25 शिक्षकों की सूची जारी की। उसमें गाजीपुर के दो शिक्षकों को जगह मिली है।
गर्व की बात यह कि उस सूची में पहले नंबर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सैदपुर नगर के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह यादव का नाम है जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर, कासिमाबाद की शिक्षक प्रज्ञा सिंह 22 वें स्थान पर हैं।

प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 41 जिलों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। प्रतिभागियों को आठ मिनट के योगाभ्यास के वीडियो बनाकर भेजना था।
उस वीडियो में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन का मूल्यांकन हुआ। प्रतियोगिता में योगाभ्यास के लिए आसन भी निर्धारित थे।