मुख्तार के बीवी और दोनों सालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध योगी सरकार का घेरा लगातार कसता जा रहा है। अब उनकी पत्नी अफशा अंसारी और दोनों साले सरजिल रजा तथा अनवर सहजाद को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। इस कार्रवाई से मुख्तार से जुड़े लोग और सहम गए हैं।
यह भी पढ़ें—वाकई! डीपीआरओ की वापसी
पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली में दर्ज मुख्तार गैंग आईएस-191 के तहत अफशा अंसारी और शहर के सैय्यदबाड़ा निवासी सरजिल रजा तथा अनवर सहजाद के विरुद्ध संगठित अपराध में लिप्त होने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत शुक्रवार की रात एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि इन लोगों ने शहर कोतवाली के छावनी लाइन में प्रशासन की ओर से कुर्क भूखंड पर अवैध कब्जा किया। इसी तरह शहर कोतवाली के ही बवेड़ी में कुर्कशुदा भूखंड को कब्जा लिया। अफशा पर 2016 में सैदपुर कोतवाली में सरकारी धन के गबन तथा अमानत में खयानत का मामला दर्ज है जबकि मुख्तार के दोनों सालों पर ठेके में फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल का मामला पिछले साल शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था। पुलिस कप्तान ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज मामलों में आरोप पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं।

मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले लखनऊ में शत्रु संपत्ति के भूखंड पर मुख्तार सहित उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी तथा उमर अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। उस भूखंड पर बने दो मंजिले मकान को भी ढहवा दिया गया था।