मुख्तार की पत्नी और सालों का गोदाम कुर्क

गाजीपुर। विधायक मुख्तार अंसारी के आर्थिक साम्राज्य पर बुधवार को प्रशासन ने बड़ा प्रहार किया। फतेउल्लाहपुर स्थित उनकी पत्नी आफशां अंसारी और दोनों सालों सरजील रजा उर्फ आतीफ तथा अनवर शहजाद का गोदाम कुर्क कर लिया गया। उसके पहले बकायदा मुनादी कराई गई।
मौके पर सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई डीएम एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है। गोदाम कुल करीब साढ़े पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में बना है। कुर्क किए गए गोदाम के भूखंड की मौजूदा बाजार कीमत करीब 22 करोड़ 23 लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें–मुख्तार गैंग के ‘बंदूकची’ का कोर्ट में सरेंडर
गोदाम को एफसीआई किराए पर लेकर अपने अनाज का भंडारण करता था। खबर के मुताबिक कुर्क करने का आदेश जारी होने के बाद ही एफसीआई गोदाम को खाली कर दिया था। कुर्क की कार्रवाई के वक्त कोई नहीं था। गोदाम में ताले लटकते मिले थे। यह गोदाम सुखवीर एग्रो के प्लांट के पास स्थित है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार के चल रहे अभियान के क्रम में यह दूसरा मौका था जब पुलिस बल संग अधिकारी उस गोदाम पर पहुंचे थे। अभियान के शुरुआती दौर में 29 अगस्त को भी मय फोर्स अधिकारी वहां धमके थे। तब गोदाम के मुख्य गेट पास अतिक्रमण कर हुए निर्माण को ढहाया गया था।
मालूम हो कि गोदाम कुर्क करने से पहले मंगलवार को प्रशासन शहर से बिल्कुल सटे रजदेपुर देहाती में बने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की कामर्शियल बिल्डिंग को कुर्क किया था जबकि उसके पहले मुख्तार के होटल गजल को ढाहा चुका है।