ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
मीरजापुर से आए डिप्टी एसपी हितेंद्र कृष्ण को मिली जमानियां सर्किल

गाजीपुर। मीरजापुर से स्थानांतरित होकर बीते 24 अक्टूबर को गाजीपुर आए डीएसपी को जमानियां सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल भी लिया है। इनकी यह तैनाती सुरेश प्रसाद शर्मा के स्थान पर हुई है जिन्हें भुड़कुड़ा सर्किल का प्रभार मिला है।
यह भी पढ़ें–होनहार छात्र जरूर पढें यह खबर
पुलिस कप्तान डॉ.ओम प्रकाश सिंह ने रविवार को इस आशय का आदेश जारी किया। इसी क्रम में भुड़कुड़ा सीओ रहे महमूद अली को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर सर्किल ऑफिस के अलावा पुलिस लाइन तथा ट्रैफिक का प्रभार दिया गया है।