ब्रेकिंग न्यूजसख्शियत

भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत का गाजीपुर से था गहरा लगाव

गाजीपुर। भारत रत्न और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं. गोविंद बल्लभ पंत का गाजीपुर से गहरा लगाव था। गाजीपुर के तत्कालीन विधायक परशुराम राय से उनका आत्मीय जुड़ाव था। सन् 1953 में परशुराम राय के गाजीपुर शहर स्थित आवास पर वह आए भी थे।

यह भी पढ़ें—मोबाइल स्नेचर को सजा-ए-मौत

सभासद सोमेश राय के आमघाट सहकारी कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार को गोविंद बल्लभ पंत के जयंती कार्यक्रम में परशुराम राय के प्रपौत्र शुभम राय ने यह जानकारी दी। बताए कि परशुराम राय ने  गोविंद बल्लभ पंत के सहयोग से  गाजीपुर के विकास की शुरुआत की थी। इस मौके पर सभासद सोमेश राय ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत का भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका थी। स्वतंत्रता आंदोलन में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में अन्य सभासदगण अजय राय दारा, गोपालजी वर्मा, शहबान अली, सुशील वर्मा के अलावा धर्मेश राय, ज्ञानेंद्र राय, शनि चौरसीया, संदीप वर्मा, वैभव, सर्वेश, अमन, आकाश, अंकुर राय आदि थे।

Related Articles

Back to top button