ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा: हर बूथ पर पौधरोपण कर मनेगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

गाजीपुर। भाजपा अपने महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर छह जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम करेगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष शामिल थे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पार्टी हर बूथ पर पांच लोग पांच पौधे रोपेगें। उन पौधों को संरक्षित कर वृक्ष बनाने का दायित्व भी उन्हीं लोगों को सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता जनसंघ काल से ही सेवा और समर्पण के साथ राजनीति को स्वीकार किए हैं। सत्ता पाना पार्टी का लक्ष्य और उद्देश्य कभी नहीं रहा है। बल्कि आम आदमी की समस्याओं का समाधान हो। सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर एवं वचिंतों को मिले। इसके लिए पार्टी शुरू से संघर्षरत रही है।

बैठक मे जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, श्यामराज तिवारी, विपीन सिंह,  अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्त, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रूद्रा पांडेय, प्रेमसागर राजभर, सचिन कनौजिया आदि थे। बैठक को तकनीकी सहयोग आईटी विभाग के जिला सह संयोजक एवं नंदगंज मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने किया। संचालन जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय ने तथा आभार महामंत्री दया शंकर पांडेय ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker