ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

भाजपाइयों को सरेआम अपमानित करने की सजा मात्र तबादला!

गाजीपुर। आमजन को नाहक अपमानित करनेवाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई चाहे जो होती हो लेकिन सत्ताधारी भाजपा नेताओं को गरियाकर थाने से बहरिया देने वाले थानेदार को सजा बस यही है कि उसे संबधित थाने से हटाकर किसी दूसरे थाने की जिम्मेदारी सौप दी जाए। कम से कम गाजीपुर में तो यही स्थिति है।

यह भी पढ़े—क्या विधायक संगीता बलवंत की चमक पड़ी फिकी

मामला बिरनो थाने का है। बीते सोमवार को भाजपा के जिला महामंत्री सहित कई मंडल अध्यक्ष और जिम्मेदार नेता बिरनो थाने पर पहुंचे थे। कारण उसके तीन दिन पहले पार्टी के मंडल महामंत्री विनोद गुप्त के साथ थाना प्रभारी का अपमानजनक व्यवहार था। वह नेतागण उस बाबत शिकायत करते कि उल्टे थाना प्रभारी अपनी जुबान से उन्हीं पर पिल पड़े। यहां तक कि वह उन नेताओं को थाने से बाहर करके ही दम लिए। थाने से बेआबरू होकर निकले नेताओं ने वहीं धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया। उसी बीच सूचना मिलने पर पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने उन सहयोगी नेताओं को धरना पर बैठने से मना कर दिया। बाद में पार्टी के तीनों जिला महामंत्री पुलिस कप्तान से मिलकर पूरा वाकया बताए। कप्तान ने उनकी मौजूदगी में ही फोन पर एसओ बिरनो को फटकार लगाई। उधर पूरे घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद पार्टी के आम कार्यकर्ताओं में प्रतिक्रिया शुरू हो गई।

इसी बीच पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार की रात एसओ बिरनो पन्ने लाल को खानपुर का प्रभार सौंप दिया और एसओ खानपुर शशि चौधरी को एसओ बिरनो के पद पर भेज दिया। अपने नेताओं संग थानेदार का दुर्व्यवहार और इस मामले में पुलिस कप्तान की कार्रवाई को लेकर पार्टी के आम कार्यकर्ता कतई संतुष्ट नहीं है। आपसी बातचीत में उनका कहना है कि थानेदार पर उसके निंदनीय कृत्य के लिए कठोर कार्रवाई की जगह और महत्वपूर्ण थाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। खानपुर सीमावर्ती थाना है। वाराणसी, जौनपुर व आजमगढ़ जिले की सीमाएं वहां लगती हैं। कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का साफ निर्देश है कि थानों में पहुंचे फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए लेकिन जब सत्ताधारी दल के नेताओं को ही अपमानित किया जा रहा है तब आम फरियादियों संग थाने में कैसा सलूक होता होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker