बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गाजीपुर आएंगे

ग़ाज़ीपुर। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिसंबर को गाजीपुर आएंगे। उनका चार्टर प्लेन अंधऊ हवाई पट्टी पर सुबह साढ़े 11 बजे अंधऊ हवाई पट्टी पर लैंड करेगा। उसके बाद वह शहर के तुलसी सागर में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक वापसी के लिए उनका प्लेन शाम तीन बजे टेकऑफ करेगा।
यह भी पढ़ें–विधायक की पहल, ऐसे पड़ा एक वोट
यह भी इत्तेफाक ही है कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का वाराणसी से उड़ा स्टेट प्लेन तेजस्वी यादव के चार्टर प्लेन से आधा घंटा पहले सुबह 11 बजे अंधऊ हवाई पट्टी पर लैंड करेगा और वापसी के लिए दस मिनट पहले 2.50 बजे टेकऑफ करेगा। जहां तेजस्वी यादव गाजीपुर पहली बार आ रहे हैं वहीं मनोज सिन्हा का भी जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनने के बाद अपने गृह जिला गाजीपुर में यह पहला आगमन होगा। जाहिर है कि प्रशासन खासतौर से पुलिस के लिए काफी मशक्कत वाला दिन होगा।