बाइक सवार को धक्का मारने के बाद कार मौके पर छोड़ भाग निकले सभी सवार

गाजीपुर। बाइक को धक्का मारने के बाद मौके पर ही कार छोड़ कर उसके सभी सवार भाग निकले जबकि बाइक सवार राजेश बिंद (25) की मौत हो गई। हादसा रविवार की शाम करीब पांच बजे शहर कोतवाली के सेमरा चकफैज गांव के पास हुआ।
यह भी पढ़ें–हिस्ट्रीशीटर के घर चली गोली
चश्मदीदों के मुताबिक तेज रफ्तार कार वाराणसी की ओर से आ रही थी। उसी बीच वह अचानक बाइक को धक्का मार दी। बाइक सवार राजेश बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनका दम टूट गया। वह नंदगंज थाने के धरवां गांव के रहने वाले थे और नंदगंज में ही एक निजी चिकित्सक बीपी वर्मा की क्लीनिक में फार्मासिस्ट थे। राजेश अपनी ससुराल जंगीपुर थाने के ग्राम खोजापुर से घर लौट रहे थे। रात आठ बजे समाचार लिखे जाने तक कार सवारोंं का पता नहीं चला था। उसमें कुल तीन लोग सवार थे। उनमें एक महिला भी थी। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था।