अपराधब्रेकिंग न्यूज

बाइक लिफ्टर्स गैंग का खुलासा, छह बाइक और दो तमंचे संग दो गिरफ्तार

गाजीपुर। दुल्लहपुर पुलिस अंतर जनपदीय बाइक लिफ्टर्स गैंग का खुलासा कर उसके दो सदरस्यों को गिरफ्तार की है। यह कामयाबी मंगलवार की रात उसी इलाके के रेवरिया पुल के पास मिली। उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक के अलाव मय कारतूस दो तमंचा भी बरामद हुआ।

पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन में दोनों बाइक चोरों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि दोनों रामजी राजभर आराजी इग्लिस थाना बिरनो व नीरज यादव टड़वाटप्पा थाना शादियाबाद का रहने वाला है। मौके से गैंग सरगना सहित तीन भागने में सफल रहे। सरगना आशीष राजभर हंसराजपुर थाना शादियाबाद के अलावा राजू यादव खरका थाना तरवां आजमगढ़ तथा मोनू यादव आगापुर तिवारीपुर थाना बिरनो का निवासी है।

यह भी पढ़ें–वकीलों की जिद, एसडीएम हों निलंबित

पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंग का कार्य क्षेत्र गाजीपुर सहित आजमगढ़ तथा जौनपुर था। गैंग का काम करने का तरीका भी अलग था। गैंग के सदस्य किसी सार्वजनिक स्थान पर मौजूद रहते और कोई अपनी बाइक खड़ी कर अपने काम से कहीं जाता तो गैंग का कोई सदस्य उसके पीछे लग जाता। वह बाइक मालिक की लोकेशन अपने साथियों को देता। उसके बाद मौके पर मौजूद गैंग के अन्य सदस्य बाइक लेकर चलते बनते।

पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंग का सरगना पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। नौ माह बाद जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह गैंग बनाकर फिर अपने काम में जुट गया था। गैंग के मूवमेंट की सूचना मुखबिर के जरिये मिली। उसके बाद एसओ दुल्लहपुर जितेंद्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ रेवरिया पुल पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिए। उसी बीच जखनियां की ओर से दो बाइक सवार पांच आते दिखे। उन्हें रोकने की कोशिश हुई लेकिन तीन भाग निकले। मौके पर दो बाइक के अलावा पकड़े गए गैंग के दोनों सदस्यों की निशानदेही पर और चार बाइक बरामद की गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker