फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े एक लाख की लूट

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद यूनियन बैंक की शाखा के ठीक सामने सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाश दो बैंक ग्राहक सेवा संचालकों से एक लाख चार हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद एएसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, सीओ भी मौके पर पहुंच गए लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें–कोरोना के बीच चुनावी बिगुल
सुबह करीब साढे़ दस बजे बहलोलपुर निवासी यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शैलेंद्र कुमार यादव तथा दुल्लहपुर के रहने वाले निजी बैंक फिनो के ग्राहक सेवा केंद्र के विपिन कुमार कन्दू यूनियन बैंक के ठीक सामने टीन शेड में बैठे थे। कुछ देर के लिए कन्दू रुपयों से अपना भरा बैग छोड़ कर चले गए। उसी बीच बाइक सवार दो बदमाश केशरिया गमछा से मुंह बांधे पहुंचे। एक स्टार्ट बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा शैलेंद्र कुमार यादव के पास पहुंचा और वहां रखे रुपये के दोनों बैग तमंचा तानते हुए उठा लिया। बाइक सवार बदमाश ने अपने साथी से कहा कि गोली मार दो, लेकिन बैग लूट रहे साथी ने कहा कि पैसा मिल गया है। गोली मारने की क्या जरूरत है। उसके बाद वह दोनों दुल्लहपुर बाजार की ओर भाग गए। पुलिस ने सामने बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज देखा।