ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

पूर्व ब्लाक प्रमुख पर केस, बिना इजाजत जुलूस निकालने का आरोप

 

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव और उनके पति राजेंद्र यादव सहित कुल आठ लोगों पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।

किसान बिल के विरुद्ध आंदोलनरत  किसानों के समर्थन में बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एसएचओ मुहम्मदाबाद अशेषनाथ सिंह ने बताया कि एफआईआर में महामारी एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप है। नामजद लोगों में पूर्व प्रमुख तथा उनके पति के अलावा रविंद्र यादव, सोनू खा, संदीप, संतोष, शिवनारायण तथा वसीम के अलावा करीब छह अज्ञात हैं।

यह भी पढ़ें–गहमर थाने की कुर्सी खाली

मालूम हो कि पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव अपने लोगों को लेकर शुक्रवार को तहसीलत तिराहे पर जुलूस निकाली थीं और बड़े औद्योगिक घरानों के मालिक मुकेश अंबानी तथा गौतम अडानी का पुतला फूंकने के बाद एसडीएम मुहम्मदाबाद राजेश गुप्त को ज्ञापन सौंपी थीं।

पूर्व ब्लाक प्रमुख का कहना था कि मोदी सरकार को सिर्फ अंबानी, अडानी के हितों की फिक्र है। वह किसानों की कीमत पर उन्हें लाभ पहुंचाने में लगी है। उसके कानून के विरुद्ध देशभर के किसान आंदोलित हैं लेकिन सरकार को उनकी सुधि नहीं है। इसके लिए देश की जनता मोदी सरकार को हरगिज माफ नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button