अपराधब्रेकिंग न्यूज

पूर्व फौजी की नृशंस हत्या, बेटे ने दोस्त को किया नामजद

गाजीपुर। यूसुफपुर-मुहम्मदाबाद कस्बा से सटे अदिलाबाद नई बस्ती में रहने वाले  पूर्व फौजी कृतार्थ राय (65) रविवार की देर शाम अपने ही घर में मृत मिले। उनके सिर में किसी वजनी वस्तु के संघातिक चोट के निशान थे। उनके इकलौते बेटे राहुल ने इसे हत्या का मामला बताते हुए अपने ही दोस्त विनय राय के खिलाफ मुहम्मदाबाद कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें—पंचायत चुनावः अप्रैल-मई तक!

विनय राय कस्बे के अग्रवाल टोली का रहने वाला है जबकि पूर्व फौजी कृतार्थ राय मूलत: बलिया जिले के नरही थानांतर्गत कोटवा नारायणपुर के रहने वाले थे और फौज से रिटायर होने के बाद अदिलाबाद नई बस्ती में मकान बना कर रहते थे। उनके बेटे राहुल की कस्बे के पेट्रोल पंप के पास स्पेयर पार्टस की दुकान है।

राहुल के अनुसार उसके पिता घर में अकेले थे। वह खुद एक निमंत्रण में मोहनपुरा गांव चला गया था। रात करीब नौ बजे लौटा तो पिता घर में लहूलुहान पड़े थे। अस्पताल ले गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह मोहनपुरा जाने से पहले अपने पिता को देखने के लिए दोस्त विनय को कह गया था। मुहम्मदाबाद कोतवाली में दी गई तहरीर में राहुल ने अपने पिता की हत्या के लिए विनय को ही कसूरवार ठहराया है। इधर पुलिस को राहुल की कहानी हजम नहीं हो रही है। वह मृत फौजी के दाह संस्कार के बाद राहुल से पूछताछ की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker