ब्रेकिंग न्यूजसख्शियत
पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह नहीं रहे

गाजीपुर। आदर्श इंटर कॉलेज, महुआबाग के पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह नहीं रहे। शुक्रवार की दोपहर एक बजे उन्होंने अपने तिलकनगर आवास पर अंतिम सांस ली। वह करीब 80 वर्ष के थे और काफी दिनों से अवस्थाजनित रोग से ग्रस्त थे। वह अपने पीछे पत्नी राधिका सिंह, इकलौते पुत्र राहुल सिंह तथा पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार के करीबी एवं भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह ने बताया कि इंद्रपाल सिंह का दाह संस्कार शाम को गाजीपुर श्मशान घाट पर होगा।