टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

पी० जी० कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, सख़्त निगरानी में शांतिपूर्ण शुरुआत

गाजीपुर, 18 नवंबर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से गाजीपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रारम्भ हो गईं। पहले ही दिन स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पी० जी० कॉलेज) परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थित तैयारियों के बीच परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुईं।

पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्वयं सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया को बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुरूप नकलविहीन, सुरक्षित और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां सुदृढ़ हैं।

केंद्र में प्रत्येक कक्ष में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जबकि प्रवेश द्वार पर सघन जांच (फ्रिस्किंग) के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

पहले दिन दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गईं।

  • प्रथम पाली (11:00–1:00) : उर्दू विषय में 3 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1 उपस्थित और 2 अनुपस्थित रहे।
  • द्वितीय पाली (2:00–4:00) : बी०ए० पाँचवे सेमेस्टर संस्कृत (18), एमएससी केमिस्ट्री (28), एमएससी गणित (47) सहित कुल 96 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 93 उपस्थित और 03 अनुपस्थित रहे।

पूरे दिन परीक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त और अनुशासित बनी रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker