परिषदीय स्कूलों में साल की छुट्टी की सूची जारी

गाजीपुर। परिषदीय स्कूलों में इस साल के पर्वों पर अवकाश की बहुप्रतीक्षित सूची बुधवार को जारी हो गई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी इस सूची में पूरे साल में विभिन्न पर्वों पर कुल 35 अवकाश अंकित है। इनमें पांच दिन स्कूल तो खुलेंगे लेकिन पठन-पाठन नहीं होगा। सूची के मुताबिक होली के अवकाश में एक दिन की कटौती की गई है जबकि पहली बार गुरु तेगबहादुर सिंह के शहादत दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।
सूची के मुताबिक 14 जनवरी मकर संक्रांति, 20 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (पठन-पाठन स्थगित), वसंत पंचमी 16 फरवरी, मुहम्मद हजरत अली जयंती 26 फरवरी, संत रविदास जयंती 27 फरवरी (पठन-पाठन स्थगित), महाशिवरात्रि 11 मार्च, होलिका दहन 28 मार्च, होली 29 मार्च, गुड फ्राइडे दो अप्रैल, डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल (पठन-पाठन स्थगित), रामनवमी 21 अप्रैल, महावीर जयंती 25 अप्रैल, ईद उल फितर 14 मई, बुद्धपूर्णिमा 26 मई, इदज्जुहा (बकरीद) 21 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (पठन-पाठन स्थगित), मोहर्रम 19 अगस्त, रक्षाबंधन 22 अगस्त, जन्माष्टमी 30 अगस्त, चेहल्लुम 28 सितंबर, गांधी जयंती दो अक्टूबर (पठन-पाठन स्थगित), नवरात्रि 14 अक्टूबर, दशहरा 15 अक्टूबर, वारावफात 19 अक्टूबर, बाल्मीकि जयंती 20 अक्टूबर, सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती एवं आचार्य नरेंद्रदेव जयंती 31 अक्टूबर, नरक चतुर्दशी तीन नवंबर, दीपावली चार नवंबर, गोबर्धन पूजा पांच नवंबर, भैयादूज-चित्रगुप्त जयंती छह नवंबर, छठ पूजा पर्व दस नवंबर, गुरुनानक जयंती (गुरु पूर्णिमा) 19 नवंबर, गुरु तेगबहादुर सिंह शहीद दिवस 24 नवंबर और क्रिसमस डे 25 दिसंबर को अवकाश रहेगा।
…और ग्रीष्मावकाश अब मात्र 27 दिन
स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा, वहीं 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पहले सिर्फ 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होता रहा है। स्कूलों के संचालन के समय में भी बदलाव हुआ है। पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगे। पहले स्कूल सिर्फ एक बजे तक खुलते रहे हैं। वहीं, एक अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्व की तरह सुबह नौ से शाम तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे।
यह भी पढ़ें–पूर्व मंत्री के करीबी की छलांग